बिहार बोर्ड 10th राजनीति विज्ञान पाठ – 5 “लोकतंत्र की चुनौतियां” ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर | Bihar Board 10th Political Science Chapter – 5 Loktantra Ki Chunotiya Objective Question 2024 |
NO. | सामाजिक विज्ञान ( राजनीती विज्ञान ) – VVI OBJECTIVE |
1 | |
2 | |
3 | |
4 | |
5 |
1. लोकतंत्र की सफलता निर्भर करती है :
(a) नागरिकों की उदासीनता पर
(b) नागरिकों की गैर-कानूनी कार्रवाई पर
(c) नागरिकों की विवेकपूर्ण सहभागिता पर
(d) नागरिकों द्वारा अपनी जाति के हितों की रक्षा के लिए नागरिकों
की विवेकपूर्ण सहभागिता पर
2. 15वीं लोकसभा चुनाव से पूर्व
लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी थी-
(a) 10 प्रतिशत
(b) 15 प्रतिशत
(c) 33 प्रतिशत
(d) 50 प्रतिशत
3. 'लोकतंत्र जनता का, जनता द्वारा तथा जनता के लिए शासन है' यह कथन है -
(a) अरस्तू का
(b) अब्राहम लिंकन का
(c) रूसो का
(d) ग्रीन का
4. नए विश्व सर्वेक्षण के आधार पर भारतवर्ष में मतदाताओं
की संख्या है लगभग-
(a) 90 करोड़
(b) 71 करोड़
(c) 75 करोड़
(d) 95 करोड़
5. क्षेत्रवाद की भावना का एक कुपरिणाम है ?
(a) अपने क्षेत्र से लगाव
(b) राष्ट्रहित
(c) राष्ट्रीय एकता
(d) अलगाववाद
6. लोकतंत्र के मार्ग की सबसे बड़ी बाधा क्या है ?
(a) लोकतंत्र में आस्था
(b) अशिक्षा
(c) सामाजिक समानता
(d) राजनीतिक जागृति
7. दुनिया के कितने हिस्से में अभी भी लोकतांत्रिक शासन
व्यवस्था नहीं हैं ?
(a) आधे हिस्से
(b) एक-चौथाई
(c) चार
(d) पाँच
8. भारतीय लोकतंत्र के कितने अंग हैं ?
(a) एक
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
9. निम्नलिखित में कौन लोकतांत्रिक अंग है ?
(a) ब्रिटेन
(b) भारत
(c) अमेरिका
(d) इनमें सभी
10. भारत में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की
नियुक्ति कौन करता है ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) संसद
(d) उपराष्ट्रपति
11. भारत में किस तरह के लोकतंत्र की व्यवस्था की गई है ?
(a) प्रत्यक्ष
(b) अप्रत्यक्ष
(c) प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
12. इनमें से कौन-सी राज्य की विशेषता नहीं है ?
(a) जनसंख्या
(b) सरकार
(c) संप्रभुता
(d) इनमें से कोई नहीं
13. 16वीं लोकसभा में महिला सदस्यों की
संख्या कितनी थी ?
(a) 61
(b) 63
(c) 65
(d) 67
14. 16वीं लोकसभा का चुनाव किस वर्ष हुआ ?
(a) 2012
(b) 2013
(c) 2014
(d) 2015
15. सत्रहवीं लोकसभा का चुनाव किस वर्ष हुआ ?
(a) 2010 ई०
(b) 2014 ई०
(c) 2015 ई०
(d) 2019 ई०
16. 15वीं लोकसभा में महिलाओं की कितनी
भागीदारी थी ?
(a) 10.86 प्रतिशत
(c) 13 प्रतिशत
(b) 12.20 प्रतिशत
(d) 24 प्रतिशत
17. भारत में लोकतंत्र की सफलता में क्या बाधा है ? [2021, 2022]
(A) अशिक्षा
(B) गरीबी
(C) बेरोजगारी
(D) इनमें से सभी
18. 15वीं लोकसभा में महिलाओं की
भागीदारी थी- [2020]
(A) 10.86 प्रतिशत
(B) 12.20 प्रतिशत
(C) 13 प्रतिशत
(D) 24 प्रतिशत
19. "धर्म को राजनीति से अलग नहीं किया
जा सकता" यह किसने कहा था [2019]
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) जय प्रकाश नारायण
(D) मदन मोहन मालवीय
20. लोकतंत्र की सफलता के लिए कौन-सी स्थिति सबसे आवश्यक
है ? [ 2018]
(A) मजबूत जनमत
(B) निरक्षर नागरिक
(C) मजबूत सेंसर बोर्ड
(D) नियंत्रित मीडिया और प्रेस
21. 15वीं लोकसभा चुनाव से पूर्व लोकसभा
में महिलाओं की भागीदारी थी - [2012]
(A) 10 प्रतिशत
(B) 15 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(D) 50 प्रतिशत
22. एन्क्रूमा कहाँ के राष्ट्रपति चुने गए ? [2023]
(A) पोलैंड
(B) चिली
(C) घाना
(D) मेक्सिको
23. आंग सान सू की का संबंध किस देश से है ? [2023]
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) म्यांमार
(C) श्रीलंका
(D) भूटान
24. आजादी के समय से ही किस देश में सरकार का लोकतांत्रिक
स्वरूप है ? [2023]
(A) पाकिस्तान
(B) भूटान
(C) नेपाल
(D) भारत
