बिहार बोर्ड मेट्रिक राजनीति विज्ञान पाठ – 1 “लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी” ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर | Class 10th Political Science Chapter – 1 Loktantra Me Satta Ki Sajhedari Objective Question 2024 | Civics Vvi Objective Question |

बिहार बोर्ड मेट्रिक राजनीति विज्ञान पाठ – 1 “लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी” ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर | Class 10th Political Science Chapter – 1 Loktantra Me Satta Ki Sajhedari Objective Question 2024 | Civics Vvi Objective Question |

Bihar Board Matric Exam Social Science ( Rajniti Vigyan ) Chapter 1 Loktantra Mein Satta Ki Sajhedari | अध्याय – 1 लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी | VVI Objective Question Answer 2024


 बिहार बोर्ड मेट्रिक राजनीति विज्ञान पाठ – 1 “लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी” ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर | Class 10th Political Science Chapter – 1 Loktantra Me Satta Ki Sajhedari Objective Question 2024 | Civics Vvi Objective Question |

लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी का प्रश्न उत्तर ( loktantra Mein satta ki sajhedari question answer )यहां पर दिया गया है। जो क्लास 10th सामाजिक विज्ञान ( class 10th Samajik Vigyan objective question ) मैट्रिक परीक्षा 2024  के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। और दोस्तों यहां पर लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी का ऑब्जेक्टिव प्रश्न भी मिल जाएगा तथा आप इस वेबसाइट से सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दे दिया गया है। 

    NO.

सामाजिक विज्ञान ( राजनीती विज्ञान ) – VVI OBJECTIVE

1             1.

लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी

2             2.

सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली

3                3.

लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवं संघर्ष

4                 4.

लोकतंत्र की उपलब्धियां

5             5

लोकतंत्र की चुनौतियां

 SOCIAL SCIENCE CHAPTER - 1 ( लोकतंत्र तथा सत्ता की साझेदारी )

1. झारंखड राज्य का गठन कब हुआ है ?

(A) 1 नवम्बर, 2000

(B) 9 नवम्बर, 2000

(C) 15 नवम्बर, 2000

(D) 15 नवम्बर, 2001

 

2. संविधान का कौन -सा अनुच्छेद, धर्म, वंश, जाति या स्थान के आधार पर किसी प्रकार के भेदभाव का निषेध करता है ?

(A) अनुच्छेद 16

(B) अनुच्छेद 15

(C) अनुच्छेद 10

(D) अनुच्छेद 20

 

3. क्षेत्रवाद की भावना का एक कुपरिणाम है-

(A) अपने क्षेत्र से लगाव

(B) राष्ट्रहित

(C) राष्ट्रीय एकता

(D) अलगाववाद

 

4. ब्रुसेल्स में 80 प्रतिशत लोग किस भाषा को बोलते हैं ?

(A) डच

(B) अंग्रेजी

(C) फेंच

(D) हिन्दी

 

5. 'मराठी मानुष' का विवाद निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है ?

(A) पंजाब

(B) गुजरात

(C) महाराष्ट्र

(D) केरल

 

 

6. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 में देश के सभी नागरिकों को कौन-सा मुल अधिकार दिया गया है ?

(A) स्वतंत्रता का अधिकार

(B) समानता का अधिकार

(C) संवैधानिक उपचारो का अधिकार

(D) इनमें कोई नहीं

 

7. श्रीलंका में सामाजिक विभाजन किस स्तर पर है ?

(A) क्षेत्रीय

(B) समाजिक

(C) (A) तथा (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 

8. पीटर नार्मन धावक कहाँ का था ?

(A) जर्मनी

(B) बेल्जियम

(C) फ्रांस

(D) आस्ट्रेलिया

 

9. रंगभेद की नीति के विरूद्ध आवाज उठाने वाला व्यक्ति कौन था ?

(A) मार्टिन लूथर किंग

(B) अंब्राहम लिंकन

(C) जार्ज वाशिगंटन

(D) लूई सोलहवा

 

10. मैक्सिको ओलंपिक की घटना एक उदाहरण है -

(A) रंगभेद का

(B) सांप्रदायिकता का

(C) जातिवाद का

(D) आतंकवाद का

 

 

11. इनमे से किसकी शुरूआत जर्मनी से हुई थी ?

(A) नक्सलवाद

(B) माओवाद

(C) नाजीवाद

(D) फासीवाद

 

12. निम्नलिखित व्यक्तियों में कौन लोकतंत्र में रंगभेद विरोधी नहीं थे ?

(A) मार्टिन लूथर किंग

(B) महात्मा गाँधी

(C) ओलंपिक धावक टॉमी स्मिथ एवं जॉन कार्लोस

(D) जेड गुडी

 

13. श्रीलंका में भेदभाव का आधार है-

(A) नस्ल एवं रंग

(B) जाति

(C) भाषायी

(D) वर्ण

 

14. सत्ता में साझेदारी किस व्यवस्था में सर्वश्रेष्ठ रूप से संभव है ?

(A) राजतंत्र

(B) लोकतंत्र

(C) निरंकुशबाद

(D) अधिनायकतंत्र

 

15. सत्ता में साझेदारी का तात्पर्य है-

(A) विधायक या सांसद बनाना

(B) प्रतिनिधित्व की इच्छा रखना और राजनीतिक दल बनाना

(C) अपनी भाषा या धर्म इत्यादि को संवैधानिक पहचान दिलाना

(D) शासन एवं प्रशसन के मूलभूत निर्णयों को अपने अनूकूल प्रभावित करने की क्षमता प्राप्त करना ।

 

16. सत्ता मे साझेदारी का अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करने वाला राष्ट्र कौन-सा है ?

(A) पाकिस्तान

(B) श्रीलंका

(C) बेल्जियम

(D) युगोस्लाविया

 

17. जन्म पर आधारित विभेद किस देश में है?

(A) भारत

(B) अमेरिका

(C) चीन

(D) आस्ट्रेलिया

 

18. भाषाई आधार पर बनने वाला प्रथम राज्य है- -

(A) बिहार

(B) झारखंड

(C) उत्तराखंड

(D) आध्रप्रदेश

 

19. विविधता और विभेद किसी राष्ट्र के लिए है

(A) केवल नकारात्मक

(B) केवल सकारात्मक

(C) नकरात्मक एवं सकारात्मक दोनों

(D) कोई भी नहीं

 

20. सत्ता में साझेदारी सही है, क्योंकि

(A) यह विविधता को बढ़ाती है।

(B) देश की एकता को कमजोर करती है।

(C) फैसले लेने में देर करवाती है।

(D) विभिन्न समुदाओं के बीच टकराव कम करती है।


21. निम्नलिखित में से कौन सामाजिक विभाजन का तरीका नहीं है ?

(A) क्षेत्रियता की भावना

(B) नस्ल एवं रंग

(C) सरकारी नौकरी

(D) भाषा

 

22. निम्नलिखित में से किस देश को धार्मिक और जातीय आधार पर विखंडन का सामना करना पड़ा ?

(A) बेल्जियम

(B) भारत

(C) युगोस्लाविया

(D) नीदरलैंड

 

23. लोकतंत्र मे देखने को मिलता है-

(A) टकरावों एवं विभिन्नता में सामंजस्य स्थापित करना

(B) जतिवाद को बढ़ावा देना

(C) धार्मिक आधार पर लोगों मे विभेद पैदा करना

(D) क्षेत्रियता के आधार पर अलग राज्य का गठन करना

 

24. सामाजिक विभाजन को संभालने में इनमें कौन कथन लोकतांत्रिक व्यवस्था पर लागू नहीं होता ?

(A) लोकतंत्र में राजनीतिक प्रतिद्वन्द्विता के कारण सामाजिक विभाजन की छाया राजनीति पर भी पड़ती है।

(B) लोकतंत्र में समुदायों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से अपनी शिकायतें प्रकट करना संभव है।

(C) लोकतंत्र सामाजिक विभेद में सामंजस्य स्थापित करने का सबसे अच्छा साधन है।

(D) लोकतंत्र सामाजिक विभाजन के आधार पर समाज की विखंडन की ओर ले जाता है।

 

25. जाति पर आधारित विभाजन कहाँ है ?

(A) अमेरिका

(B) पाकिस्तान

(C) भारत

(D) बेल्जियम

 

26. भारतीय राजनीति में सवर्णों के वर्चस्व कब तक रहा ?

(A) 1967

(B) 1969

(C) 1980

(D) 1985

 

27. प्रोटेस्टेंट संप्रदाय किस धर्म से संबंधित है ?

(A) हिन्दु

(B) मुस्लिम

(C) ईसाई

(D) सिंख

 

28. प्राचीन काल में निम्न में से किनको शिक्षा पाने का भी अधिकार नहीं था ?

(A) ब्राह्मणों को

(B) क्षत्रिय को

(C) राज परिवार को

(D) शुद्रों को

 

29. निम्नलिखित में से कौन राजनेता जातिगत भेदभाव में मुक्त समाज निर्माण के पक्षधर थे ?

(A) पेरियार स्वामी

(B) डॉ० भीमराव अम्बेडकर

(C) डॉ० राम मनोहर लोहिया

(D) इनमें से सभी

 

30. किस राष्ट्र में विभेद कम पाया जाता है ?

(A) रूस

(B) भारत

(C) अमेरिका

(D) दक्षिण कोरिया

 

31. साम्प्रदायिक राजनीति आधारित होती है-

(A) धर्म पर

(B) जाति पर

(C) क्षेत्र पर

(D) इनमें से कोई नहीं

 

32. संप्रदायवाद संबंधित है-

(A) धार्मिक सद्भावना से

(B) धार्मिक कटुरता से

(C) धर्मनिरपेक्षता से

(D) धर्म से संबंधित नहीं है।

 

33. जाति के आधार पर सामाजिक विभाजन किस देश की सामाजिक व्यवस्था का अनूठा उदाहरण है ?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) ग्रेट ब्रिटेन

(C) चीन

(D) भारत

 

34. धर्म को समुदाय का मुख्य आधार मानने वाले व्यक्ति को कहा जाता है ?

(A) जतिवादी

(B) सांप्रदायिक

(C) धर्मनिरपेक्ष

(D) आदर्शवादी

 

 

 

 

35. सिंहली किस देश की राजभाषा घोषित किया गया है ?

(A) म्यामांर

(B) श्रीलंका

(C) मलेशिया

(D) मारिशश

 

36. सम्प्रदाय का संबंध है-

(A) सिख

(B) ईसाई

(C) जैन

(D) बौद्ध

 

37. निम्नलिखित में से किसमें सामाजिक विभाजन का आधार देखने को नहीं मिलता है ?

(A) साम्प्रदायवाद

(B) भाषावाद

(C) क्षेत्रियतावा

(D) नस्लवाद

 

38. निम्नलिखित में से किसने कहा है कि धर्म को कभी भी

 राजनीति से अलग नहीं होना चाहिए।

(A) ज्योतवा फूले

(B) लेकनायक जयप्रकाश

(C) दयानन्द सरस्वती

(D) महात्मा गाँधी

 

39. निम्नलिखित में कौन-सा देश धर्मनिरपेक्ष नहीं है?

(A) पाकिस्तान

(B) भारत

(C) अमेरिका

(D) नेपाल

 

40. भारतीय संविधान के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सही है ?

(A) यह धर्म के आधार पर भेदभाव की मनाही करता है।

(B) यह एक धर्म को राजकीय धर्म बनाता है।

(C) सभी लोगों को कोई भी धर्म मानने की आजादी होता है।

(D) किसी धार्मिक समुदाय मे सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार देता है।

 

41. संप्रदायिक राजनीति किस पर आधारित है ?

(A) एक धर्म दूसरे से श्रेष्ठ है।

(B) विभिन्न धर्मो के लोग समान नागरिक के रूप में खुशी-खुशी साथ रहते है।

(C) एक धर्म के अनुयायी एक समुदाय बनाते हैं।

(D) एक धार्मिक समूह का प्रमुख बाकी धर्मों पर कायम करने में शासन की शक्ति का प्रयोग नहीं किया जा सकता है

 

 

42. भारत का राष्ट्र है ?

(A) धार्मिक

(B) धर्मनिरपेक्ष

(C) विकसित

(D) साम्प्रदायिक

 

43. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?

(A) 7 मार्च

(B) 8 मार्च

(C) 9 मार्च

(D) 10मार्च

 

44. 16वीं लोकसभा में महिला सदस्यों की संख्या कितनी है ?

(A) 61

(B) 63

(C) 65

(D) 67

 

45. मानव जाति में आधी आबादी किसका है ?

(A) पुरुषों की

(B) महिलाओं की

(C) युवाओं की

(D) इनमें कोई नहीं

 

 

46. भारत में पुरुषों की साक्षरता दर (2015) के अनुसार है ?

(A) 80.112

(B) 80.115

(C) 81.121

(D) 80.94

 

47. इग्लैंड में महिलाओं का वयस्क मताधिकार किस वर्ष प्राप्त हुआ ?

(A) 1918

(B) 1919

(C) 19 28

(D) 1945

 

48. भारत में महिलाओं की साक्षरता दर है -

(A) 50प्रतिशत

(B) 64 प्रतिशत

(C) 90 प्रतिशत

(D) 20 प्रतिशत

 

49. भारत के 16वीं लोकसभा में महिला प्रतिनिधियों का प्रतिशत है-

(A) 50 से ऊपर

(B) 20 प्रतिशत

(C) 33 प्रतिशत

(D) 11.93 प्रतिशत

 

50. महिला आरक्षण विधेयक निम्नलिखित से किससे संबंधित है ?

(A) महिलाओं की शिक्षा से

(B) महिलाओं की शक्ति से

(C) महिलाओं की गरीबी दूर करने से

(D) महिला प्रतिनिधियों की संख्या बढ़ाने से

 

51. लैंगिक विभाजन का क्या अर्थ है ?

(A) समाज में खियों की संख्या की गणना

(B) स्त्रियों एवं पुरूषों की संख्या का अनुपात

(C) स्त्री एवं पुरुष के बीच जैविक अंतर

(D) समाज द्वारा स्त्रियों एवं पुरुषों को दी गई असमान भूमिकाएँ ।

 

52. महिलाओं को मतदान का अधिकार सर्वप्रथम किस राष्ट्र में दी गई ?

(A) भारत में

(B) आस्ट्रेलिया में

(C) बिट्रेन में

(D) अमेरिका में

 

53. कृषि कार्य में महिलाओं की कुल भागीदारी है - -

(A) 40

(B) 16

(C) 50

(D) 20

 

54. 17वीं लोकसभा में महिलाओं की संख्या है -

(A) 61

(B) 78

(C) 65

(D) 74






एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने